टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के भागलपुर जिले से एक बहुत ही चौंकने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को अपने ससुराल वालों से उधार दिए पैसे मांगना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि जब युवक ने अपनी पत्नी से पैसे वापस मांगे तो ससुराल वालों ने उसे जहर खिला दिया. इस बात का खुलासा युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाकर किया है और अपने मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों और अपनी पत्नी को बताया है.

पढ़े कहाँ का है पूरा मामला 

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र की राजेंद्र कॉलोनी का है.जहां एक वायरल वीडियो ने सनसनी फेला दी है. वीडियो में युवक बता रहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जहर खिला दिया है वह भी इसलिए क्योंकि वह अपने 6 लाख रुपये वापस मांग रहा था जो उसने उधार दिया.वही वीडियो में साफ तौर पर युवक ने कहा है कि अगर उसकी मौत होती है तो उसके जिम्मेदार उसकी पत्नी और उसके ससुराल वाले होंगे.

मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर खोला राज

वीडियो में दिख रहा युवक का नाम अनंत कुमार उर्फ छोटू है.जिसकी आप मौत हो चुकी है.मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया और उसमें कहा कि मुझे पत्नी ने जहर खिलाया है. मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी कीर्ति मिश्रा, मेरी सास, उसके नाना-नानी और मामा-मामी जिम्मेदार होंगे. सब के अलावा युवक ने परिवार के बहार भवानीपुर थाने का एक स्टाफ विकास कुमार झा भी है, जो लड़की और उसके परिवार का इस मामले में मदद कर रहा है. लड़की, उसके परिवार, रिश्तेदार और थाना के स्टाफ को भी जेल की सजा होनी चाहिए.

ससुराल वालों ने ही खिला दिया युवक को जहर

 मृतक के पिता होमगार्ड जवान का कहना है कि उनके बेटे ने लव मैरिज की थी. वही उनके वालों ने उनसे 6 लाख रुपये उधार लिए थे जब उसे जरूरत पड़ी तो वापस मांग रहे थे जिसके विरोध में उसकी पत्नी ने उसके बेटे को जहर खिला दिया.जिसकी उसकी मौत हो गई मौत हो गई.

वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत की वजह बता रहा है युवक

वही वीडियो में अनंत पैसे वापस मांगे पर अपने ससुराल वालों पर झूठा केस करने का आरोप भी लगाया है और कहा है इन लोगों ने पैसे लेकर वापस नहीं किए, उल्टा मेरे ऊपर झूठा केस दर्ज करा दिया. एक दूसरे वीडियो में कीर्ति को दिखाते हुए अनंत कहता दिखा- ठीक है, कीर्ति आज हम दुनिया से जा रहे हैं, अब तो तुम लोग खुश हो ना?

परिजन हत्या का लगा रहे है आरोप

अनंत के पिता ने बताया कि उसकी बहू ने फोन किया कि आपके बेटे ने जहर खा लिया इसे यहां से ले जाओ. उसके पिता वहां पहुंचें और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने अनंत को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक के परिजन बहू पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं और हत्या की कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे है.फिल् हाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.