रांची (RANCHI): राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित बीआईटी मेसरा कॉलेज के परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब टहल रही छात्रा पर किसी ने ब्लेड से हमला कर दिया. घटना के बाद छात्रा चिखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनने के बाद कॉलेज कैंपस में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे, उन्होंने हमलावर को ढूंढ़ने की कोशिश की. लेकिन वहां कोई नहीं मिला. आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानें क्या है पूरा मामला

बुधवार की रात एमबीए पीजी विभाग की एक छात्रा खाना खाने के बाद कॉलेज परिसर में टहल रही थी. इसी दौरान किसी ने छात्रा के हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. छात्रा की शोर सुनकर कैंपस में छात्रों की भीड़ लग गई. उन्होंने हमलावर को ढूंढ़ा पर वो मिला नहीं. घटना के बाद परिसर के छात्रों ने जमकर हंगामा किया, वहीं गुरुवार को छात्रों ने इस हमले के विरोध में कक्षाएं बंद रखने का ऐलान किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है. साथ ही हर बिंदु पर जाँच शुरू कर दी गई है.

हमला करने वाले व्यक्ति को देख नहीं पाई छात्रा

पुलिस के अनुसार, छात्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह ब्लेड से हमला करने वाले व्यक्ति को नहीं देख पाई. उसे यह भी नहीं पता कि वह व्यक्ति अपराध करने के बाद किस दिशा में भागा. अब पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हमला करने वाला कौन था और इसके पीछे का कारण क्या था.