रांची (RANCHI) : दिल्ली से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट की हार्ड लैंडिंग हुई. जिसके कारण फ्लाइट में सवार 95 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. हालांकि, सीट बेल्ट पहने होने के कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. उन्हें बस एक ज़ोरदार झटका लगा. घटना 1 सितंबर की सुबह की है. पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद विमान को एप्रन पर लाया गया और यात्रियों को एक-एक करके विमान से उतारकर जांच की गई. जांच के बाद, इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी के कारण विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया.
इस दौरान, रांची से दिल्ली आने वाले यात्रियों की जांच और बोर्डिंग हो चुकी थी. फिर इंडिगो ने घोषणा किया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. वहीं घटना के संबंध में, इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को ग्राउंडेड किया गया था. सभी यात्रियों को दोपहर की उड़ान से दिल्ली भेज दिया गया.
Recent Comments