टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अब झारखंड को एक और बड़ी सौगात देने जा रहें हैं. अब हालही में केन्द्रीय मंत्री ने यह घोषणा की है की बहुल जल्द झारखंड में कई हाईवे और सड़क परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात और परिवहन में सुधार होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
इन सड़कों का होगा निर्माण : महगामा से एकचारी तक फोरलेन सड़क बनेगी, जिसकी लागत करीबन 1500 करोड़ रुपये होंगे. साथ ही इससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा. इसके अलावा देवघर से हंसडिहा तक फ़ोर लेन सड़क बनेगी जिसकी लागत 1700 करोड़ रुपये होंगे. वहीं देवघर से मधुपुर तक फोर लेन सड़क और बाईपास का निर्माण होगा जिसमें करीबन 2500 करोड़ रपाये खर्च होंगे. इस सड़क के बनने से यात्रा समय में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा.
इधर नेशनल हाइवे बनने से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी बल्कि, यातायात नेटवर्क को भी विस्तार मिलेगा. ऐसे में - मधुपुर से जामताड़ा भाया मरगोमुंडा, बाराहाट से कहलगां तक और गोड्डा से ढाकामोड़ एनएच तक हाइवे का निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा होगा.
इसके अलावा नदी तटों के विकास भी किया जाएगा जिससे राज्य में पर्यटन क्षेत्र का विस्तार होगा और विकास को नई दिशा भी मिलेगी. साथ ही शहर का सौंदर्यीकरण होगा. इस योजना के तहत गोड्डा के लिए कझिया रिवर फ्रंट और देवघर ढ़डवा रिवर फ्रंट का निर्माण भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
Recent Comments