पटना(PATNA): पीएम मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे थे. प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री के जाने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां RJD के विधायक मोदी पर तंज कस रहे हैं, वही दूसरी ओर बिहार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी पलटवार जवाब दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के विगत बिहार दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के दिल में बिहार हमेशा से है. इसीलिए 2014 का चुनाव हो या 2019 का चुनाव जनता ने उन्हें अपार समर्थन दिया है. आगे नितिन नवीन ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि का एक मूल मंत्र होना चाहिए कि वह अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का भी निर्वहन करें. जिससे  जनप्रतिनिधि की नेतृत्व क्षमता में निखार हो.

यह भी पढ़ें:

आरजेडी MLA ने पीएम मोदी पर कसा तंज़, कहा- टूरिस्ट बनकर आये थे बिहार को बिना कुछ दिए ही चले गए 

बिहार विधानसभा में लगे शताब्दी स्तंभ पर स्वास्तिक के निशान को लेकर उठाए गए विपक्ष के सवालों पर नितिन नवीन ने कहा कि,  किसी भी शुभ कार्य के शुरुआत में पूजा पाठ की पद्धति होती है और इसमें सभी का समावेश है. जहां स्वास्तिक लगाया गया है वह बोधि वृक्ष है. तो वहां पर पूजन पाठ की प्रक्रिया होनी थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच से नर्वस होने वाले मुद्दे पर नितिन नवीन ने कहा कि अगर उन्हें बिहार विधानसभा का इतिहास मालूम रहता तो वह इस तरह नहीं लड़खड़ाते, नितिन नवीन नेआगे कहा कहा कि तेजस्वी यादव ने जो मांग की है वो महज़ राजनीतिक माइलेज लेने वाली बात है.