देवघर(DEOGHAR) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन अवसर राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि  हम सभी ने मिलकर देवघर एयरपोर्ट का और एम्स का सपना देखा है. इस प्रोजेक्ट के बाद व्यापार से लेकर कई रोजगार के अवसर बनेंगे. इस प्रोजेक्ट से बिहार और पश्चिम बंगाल को भी फायदा होगा. राज्य का विकास ही राष्ट्र का विकस होगा. इन सभी योजनाओं से यात्राओं के महंगाई में कमी आएगी. मुझे चार साल पहले देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने का मौका मिला था और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है. बहुत सारे लोगों को बाबा के दर्शन करने का मौका मिलेगा. हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी एयरपोर्ट पर यात्रा करेंगे. आज तक उड़ान योजना के तहत करोड़ों लोगों ने कम कीमत पर यात्रा किया है. अब गरीब से गरीब लोग भी फ्लाइट से सफर कर रहें है. उन्होंने कहा कि रांची, पटना और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरु की जाएगी. धार्मिक स्थलों पर भी हमारी सरकार धयान दे रही है और इससे पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोतरी होती है. आने वाले समय में गैस आधारित जीवन और आसान होगी. हम आभावों को अवसर में बदल रहे है. घरों में पाइप से सस्ती गैस मिलेगी और अनेकों चीजों को गति मिलेगी. हमने विकास पर बल दिया है. मुश्किल समझे जाने वाले क्षेत्रों पर हमारी सरकार विशेष ध्यान दे रही है. ग्रामीण से लेकर दुर्गम क्षेत्रों में बिजली पहुंची है. एम्स की आधिनुक सुविधा झाऱखंड के साथ बिहार और कई राज्यों को सुविधा होगी. हम सभी को इसी तरह विकास करना है.

हेमंत सोरेन ने पीएम का धन्यवाद किया

सभी लोगों को जोहार, देवघर एयरपोर्ट परिसर के उद्घाटन में उपस्थित प्रधानमंत्री मोदी जी, राज्यपाल रमेश बैश, मंत्रीगण और सभी अतिथि सभी को इस शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री जी का देवघऱ आना हमारे लिए गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि कनेक्टीविटी की सुविधा जल्द शुरु होगी. सीएम ने सभी मार्गों के विकास के लिए पीएम का धन्यवाद किया. साहिबगंज का यह परियोजना, झारखंड के लिए निश्चित रुप पत्थर साबित होगा. किसी मकान को बनाने के लिए मजदूरों की बड़ी भूमिका होती है लेकिन लोग मकान बनने के बाद मजदूरों को भूल जाते है. देश को बनाने में झारखंड का बड़ा योगदान है लेकिन अब झारखंड को बनाने का समय है. उन्होंने अंत में पीएम का फिर से धन्यवाद किया.

बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी जल्द एयरपोर्ट: सिंधिंया

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य भी उद्घायन समारोह में मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने घोषणा की राज्य में तीन और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. बोकारो, दुमका व जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि देवघर को रांची, पटना के साथ जोड़ा जाएगा और जल्द ही दिल्ली से भी. पीएम मोदी के संकल्प का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा. 70 साल में केवल 74 हवाई अड्डे थे और आठ वर्षों में 68 हवाई अड्डे बने हैं.

सांसद निशिकांत ने इन शब्दों से किया पीएम मोदी का स्वागत

स्वागत भाषण में गोड्डा सांसद निशिकांत ने कहा कि गुजरात का देवघर से एक कनेक्शन है. महात्मा गांधी ने देवघर से आजादी की लड़ाई की शुरुआत की बात कही थी. निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी महात्मा गांधी के एजेंडे को आगे लेकर जा रहे हैं. उन्होंने एक अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर महात्मा गांधी के कड़ी को आगे बढ़ाया है. आखिरी में निशिकांत ने मोदी को महामानव कह अपने संबोधन को विराम दिया.