देवघर(DEOGHAR): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने देवघर एयरपोर्ट और एम्स निमार्ण का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि देश के आजादी में बलिदान देने वाले गरीब आदिवासी समाज के लोगों का ऋण प्रधानमंत्री ने एम्स और देवघर एयरपोर्ट बनवाकर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनते ही सबसे पहला काम हमने एम्स निर्माण का ही लिया था. आजादी के लगभग 7 दशक तक संताल परगना अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र में आता था लेकिन मोदी जी के पीएम बनने के बाद संताल परगना में विकास की बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने धनबाद से 22 मई 2018 को देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण और एम्स निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. रघुवर दास ने कहा कि इसके आलावा संताल परगना में बंदरगाह का निर्माण, गंगा पुल, सड़क, घर-घर गैस पहुंचाने जैसे योजनाओं का काम तेज़ी से किया जा रहा है. संताल परगना के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई कीर्तिमान स्थापित हो रहे है. रघुवर दास ने कहा कि देवघर एम्स से संताल परगना ही नहीं झारखंड सहित ओड़िसा, बिहार, बंगाल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
झारखंड के आदिवासी समाज ने देश की आजादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. अब प्रधानमंत्री ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना कर आदिवासी समाज को सम्मान देने का काम किया है. रघुवर दास ने कहा कि 21 जुलाई को द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने जा रही है. इसके लिए रघुवर दास ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढें- Deoghar Airport: हफ्ते में 4 दिन फ्लाइट, 50 मिनट में कोलकता
रघुवर दास ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रेष्ठ भारत नया भारत बनाने पर काम किया जा रहा है. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री देवघर पधार रहे हैं उनसे कई अपेक्षा भी लगी हुई है. जिस प्रकार से केदारनाथ, विश्वनाथ, रामलला का जन्म स्थान, सोमनाथ, पुरी में विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है, उसी तरह बाबा मंदिर का भी विकास करने की योजना की घोषणा उनके द्वारा की जाएगी. फिलहाल देवघर के मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में प्रसाद योजना के तहत काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments