टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रांची सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य की स्वीकृति व निर्माण कार्य शुरू होने पर मंत्री का धन्यवाद किया. वहीं, उन्होंने राजधानी में बढ़ती आबादी को देखते हुए एक आउटर रिंग रोड़ की मांग की.
ये भी देखें:
जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- मुद्दों पर चर्चा कराने से भाग रही हेमंत सरकार
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि रांची की आबादी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में राजधानी में एक रिंग रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन अब आबादी बढ़ने के कारण लोग रिंग रोड तक पहुंच गई हैं. इसी को देखते हुए सांसद ने रांची में एक आउटर रिंग रोड के निर्माण का मांग और आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आउटर रिंग के बनने से राज्य में विकास को और गति मिलेगी. वहीं, आम लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही कोई पहल करने की बात कही.
Recent Comments