देवघर(DEOGHAR): आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाना भाजपा का ढकोसला है. जबकि आज खुद भाजपा के शासन में देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है. दिन प्रतिदिन देश की हालात खराब होती जा रही है. ये बातें राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने आज देवघर में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा आज देश के लिए खतरा है. संविधान के लिए खतरा है. देश में मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. RJD नेता ने भाजपा को लोकतंत्र को तार-तार करने वाली पार्टी बताया है. 

ये भी पढ़ें:

अब मधुपुर के लोगों को इंसाफ के लिए करीब 30 किमी दूर देवघर नहीं जाना पड़ेगा, सिविल जज कोर्ट का उद्घाटन

25 लाख सदस्य बनाने का है लक्ष्य

पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के लिए प्रभारी देवघर पहुंचे थे. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के आवास पर हुई समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में राजद ने 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्हें विश्वास है कि लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. प्रभारी ने बताया कि राजद राज्य में सदस्यता अभियान के आधार पर आगामी चुनाव में अकेले या गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर फैसला लेगा. 

गठबंधन उम्मीदवार को देंगे राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव में राजद का स्टैंड क्लियर करते हुए उन्होंने बताया कि महागठबंधन के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान किया जाएगा. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ RJD का समर्थन है. लेकिन इससे हटकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी का निर्णय इन्होने स्पष्ट कर दिया. समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश और स्थानीय स्तर के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर