रांची(RANCHI): जनगणना कार्य के नए फार्मेट में रिलीजन कोड के तहत सरना को भी अलग स्थान मिले, इसकी मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. शिबू सोरेन ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सरना धर्म कोड जल्द से जल्द लागू की जाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा से सरना धर्म कोड लागू करने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया है. अब मोर्चा इस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. शिबू सोरेन ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि आदिवासी समाज की यह पुरानी मांग रही है कि उन्हें अलग धर्म संप्रदाय के रूप में मान्यता दी जाए. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अन्य विषयों के अलावे सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की. इसके अलावा राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें
माइनिंग लीज मामला: निर्वाचन आयोग के समक्ष आज पेश होंगे सीएम हेमंत सोरेन
Recent Comments