जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह में दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है, जिससे पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है.
पढ़े क्या और कहाँ का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पोटका सीएससी में नर्स के पद पर स्थापित परसुडीह नामो टोला निवासी 34 वर्षीय शिल्पी मुखर्जी की उसके पति साहेब मुखर्जी ने घर पर निर्मम हत्या कर स्वयं सुंदर नगर थाना स्थित नंदूप के पास रेलवे ट्रैक में ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है, इस घटना में पति साहब मुखर्जी ने अपने मोबाइल स्टेटस के माध्यम से लोगों को यह जानकारी देने का प्रयास किया कि उसकी पत्नी शिल्पी मुखर्जी का किसी अन्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहां उसने अपनी पत्नी को ऐसा करते पकड़ा और उसे मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें जमशेदपुर का खौफनाक मामला
वही एक तरफ जहां परसुडीह पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई तो वहीं दूसरी तरफ सुंदर नगर पुलिस भी इस मामले में साहब मुखर्जी के शव को रेलवे ट्रैक से बरामद कर तफ्तीश में जुट गई है. जानकारी देते हुए महिला के भाई अमित कुमार ने बताया कि उनके जीजा की मां ने सूचना दी कि उनके जीजा का एक्सीडेंट हुआ है जिस पर वे यहां परसुडीह पहुंचे तो देखें कि उनकी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, उन्होंने बताया कि 4 साल पहले उनकी बहन की शादी हुई है घटना के पीछे क्या कुछ कारण है किसी को कोई जानकारी नहीं है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी है
वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि साहब मुखर्जी द्वारा पत्नी शिल्पी मुखर्जी की गला दबाकर साथ ही चाकू से निर्मम हत्या की गई है फिर पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, उन्होंने बताया कि पति ने सुसाइड नोट और व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से पत्नी की हत्या स्वीकारते हुए खुद आत्महत्या की बात को स्वीकार है. पुलिस हर बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कुछ मुख्य कारण है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments