जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान हर घर तिरंगा के तहत झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने घर पर तिरंगा लगा कर इस अभियान की शुरुआत की है. रघुवर दास ने अपने एग्रीको स्थित आवास पर तिरंगा लगाया और इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज पूरे देश में हर घर तिरंगा एक आजादी का उत्सव बन गया है, जिसके तहत अमीर हो या गरीब सभी इस अभियान से जुड़ कर एकता और अखंडता की मिसाल बन गए हैं. सभी लोग आज अपने घर पर तिरंगा लगा कर उन शहीदों को भी नमन कर रहें हैं, जिसके बलिदान से भारत देश आजाद हुआ था. रघुवर दास ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जमशेदपुर के साथ साथ झारखण्ड वासियों को इस अभियान में जुड़ने के लिए बधाई दी है.
बताते चले कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा है, पहल पर भी जोर दिया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है और नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी तस्वीरें और सेल्फी वेबसाइट पर साझा करें.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments