धनबाद (DHANBAD) : ट्रेनों से मादक पदार्थों की तस्करी का लगातार खुलासा हो रहा है. पिट्ठू बैग तस्करी का जरिया बन गया है. आरपीएफ ने बिहार के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से पांच लाख का गांजा बरामद किया है. आखिर गांजा की तस्करी इतने बड़े पैमाने पर करने वाले गैंग पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए क्यों चुनौती बन गया है? यह एक बड़ा सवाल है. क्या इस तस्करी के धंधे में नए लड़के शामिल हो गए हैं? क्या थोड़ा रिस्क उठाकर जल्दबाजी में धन कमाने की लालसा उनको इस मोड़ पर लाकर खड़ी कर दी है?
शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक राम विलास राम, उप निरी. मनोज कुमार,उप निरी. शिवराज शाह,आरक्षी सर्वोदय पासवान,आरक्षी उमेश कुमार सिंह एवं अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल-गया के निरीक्षक चंदन कुमार एवं आरक्षी दीपक कुमार अपराध नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर अपराधिक गतिविधी निगरानी के क्रम में गाड़ी संख्या-12875 (नीलांचल एक्सप्रेस) जाने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति संजय प्रसाद, उम्र करीब-58 वर्ष, पिता-स्व. हीरा लाल साह, निवासी-रोहतास (बिहार) को संदिग्धावस्था में प्लेटफार्म संख्या दो पर ऊपरी पैदल गामी पुल के नीचे पकड़ा गया.
उसके पास के थैले में रखे सामानों के संबंध में पूछने पर पहले तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा, किंतु जब उसे उन थैलों को खोलकर दिखाने को कहा गया, तो उसने सच्चाई बताते हुए बताया कि इसके अंदर गांजा है. जिसे वह यहां से सुविधानुसार सड़क मार्ग से विक्रमगंज ले जाता. मामला मादक पदार्थ का पाकर मौके पर सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी (राजपत्रित अधिकारी) हरदीप सिंह को मौके पर बुलाया गया और उनकी उपस्थिति में हमराह बल सदस्यों को गवाह बनाकर उसके पास के थैलों की तलाशी ली गई. तो उसके पास के काले रंग के पिट्ठू बैग से 24 अदद बंडल, जिसका कुल वजन-25 किलोग्राम एवं अनुमानित कीमत रूपये 5,00,000/(पांच लाख रुपए) बरामद हुआ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments