टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के महंगाई भरे जमाने में इलाज कराना भी मानों मुश्किल है. ऐसे में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की AI Stethoscope की टेक्नोलॉजी चीजों को आसान बना देगी. AI Stethoscope एक ऐसा स्मार्ट स्टेथोस्कोप होगा जो मात्र 15 सेकंड में 3 खतरनाक हार्ट कंडीशन्स को पकड़ सकता है. इससे अब न सिर्फ आपके समय की बचत होगी बल्कि आपके हजारों का खर्च भी बच सकता है. इस डिवाइस से डॉक्टर तुरंत सही डायग्नोसिस कर पाएंगे और समय रहते इलाज शुरू कर सकेंगे.
ऐसे करेगा काम
यह AI स्टेथोस्कोप एल्गोरिद्म पर आधारित है, जिससे हार्टबीट और ब्लड फ्लो की आवाज़ों से जानकारी ली जा सकेगी. हार्ट बीट से स्टेथोस्कोप यह पता लगाएगा की दिल में कोई असामान्य धड़कन या बीमारी का संकेत है या नहीं. AI Stethoscope से इन तीन बीमारियों का पता अससनी से लगाया जा सकता है.
एओर्टिक स्टेनोसिस
हार्ट फेलियर
माइट्रल रिगर्जिटेशन
यह तीनों ही दिल की गंभीर बीमारियों में शामिल हैं.
मरीजों के लिए यह होंगे फायदे
आपको सिर्फ 15 सेकेंड में जांच के नतीजे मिल सकेंगे. साथ ही महंगे टेस्ट (जैसे इको, MRI) की कम जरूरत पड़ेगा. अर्ली डायग्नोसिस से सही समय पर इलाज भी संभव हो पाएगा. ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में भी इसका इस्तेमाल संभव है. और यह टेक्नोलॉजी डॉक्टरों के काम को भी आसान और तेज बनाएगी.
भविष्य में मेडिकल क्षेत्र पर प्रभाव
इस AI तकनीक के इस्तेमाल से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. मरीजों को तुरंत जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने से जीवन बचाने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी. साथ ही यह सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो बार-बार जांच कराने में सक्षम नहीं होते.
Recent Comments