जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से 20 किलोमीटर दूर पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पोटका हाता सड़क पर एक छोटा हाथी मालवाहक और ऑटो में जोरदार टककर हो गई, इस घटना मे एक की दर्दनाक मौत हो गई है, तो वहीं पांच महिला सहित कुल 12 लोग घायल हुए है, जिन्हे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है.
घायलों में चार की हालत नाजुक
घायसों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज एमजीएम मे चल रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का पोटका के प्राथमिक केंद्र में ईलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी चाईबासा से मुसाबानी जा रहे थे, इस दौरान ही यह हादसा हो गया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments