टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेटेंट कंपनी मेटा इस साल के अंत तक अपने अगली जनरेशन के 'स्मार्ट ग्लास' लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका कोडनेम 'हाइपरनोवा' रखा गया है. हालिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है की स्मार्ट ग्लास की कीमत करीबन 800 डॉलर यानि की लगभग 70,000 रुपये तक हो सकती है. इस कदम से मेटा को काफी फायदा होने का अनुमान भी लगाया गया है.

क्यों खास होगा स्मार्ट ग्लास 'हाइपरनोवा' : 

दरअसल हाइपरनोवा स्मार्ट ग्लास दाहिने लेंस के निचले हिस्से में एक मोनोकुलर डिस्प्ले के साथ आएगा, जबकि अन्य ब्रांड ड्यूल-डिस्प्ले सिस्टम के फीचर के साथ नज़र आएंगे. ऐसे में आवश्यक जानकारी केवल पहनने वाले की दाहिनी आंख के सामने प्रदर्शित होगी और नीचे की ओर देखने पर सबसे अधिक दिखाई देगी. इसके साथ-साथ क्वालकॉम चिपसेट द्वारा संचालित इन स्मार्ट ग्लास में फोटो लेने, मीडिया देखने, मैप खोलने और नोटिफिकेशन देखने के लिए ऐप्स होंगे. 

इन फीचर्स के अलावा अधिक सहज नियंत्रण देने के लिए मेटा अपने स्मार्ट ग्लास के साथ गजड़ी जाइसे एक न्यूरल रिस्टबैंड भी देगा, जिससे यूजर्स अपनी कलाई के इशारों और हाथों की एक्शन का इस्तेमाल करके चश्मे को कंट्रोल कर सकेंगे. साथ ही यह स्मार्ट ग्लास एंड्रॉयड के अपडेटेड वर्जन पर काम करेंगे.

बताते चले की शुरुआत में कंपनी ने स्मार्ट ग्लास की कीमत करीब 1,000 डॉलर (लगभग 87,500 रुपये) तय करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे 800 डॉलर पर लॉन्च करने की चर्चा है. माना जा रहा है कि यह कदम सीधे तौर पर ऐपल के आने वाले आईफोन 16 और 17 को चुनौती देने की रणनीति है.