पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है जहां ढाई वर्षों से चला आ रहा एक प्रेम प्रसंग खूनी अंजाम पर खत्म हो गया. प्रेमिका की शादी किसी और से तय हो जाने पर नाराज़ प्रेमी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को डामरा के जंगल में झाड़ियों के बीच छिपा दिया.
जंगल से बरामद हुआ युवती का शव
आसनसोल साउथ थाना पुलिस को सूचना मिली कि डामरा इलाके के जंगल में झाड़ियों के बीच एक युवती का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव पर गहरे चोट के निशान थे और चेहरे व मुंह से खून बह चुका था. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे लावारिस मामला माना.इसी दौरान दुर्गापुर गोपाल माठ निवासी नंदकिशोर पासवान आसनसोल साउथ थाना पहुंचे.उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोमा पासवान 28 अगस्त से लापता है. घर से वह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.जब पुलिस ने नंदकिशोर को डामरा जंगल से मिले शव की तस्वीर दिखाई, तो उन्होंने अपनी बेटी के रूप में पहचान की.
पुलिस ने किया खुलासा
पिता नंदकिशोर ने पुलिस को बताया कि रोमा का प्रेम संबंध डामरा निवासी राकेश पासवान के साथ पिछले ढाई वर्षों से चल रहा था लेकिन परिवार ने रोमा की शादी कहीं और तय कर दी थी.इसके बाद राकेश का व्यवहार बदल गया और उस पर संदेह गहरा गया.पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और राकेश को डामरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राकेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया.उसने पुलिस को बताया रोमा से उसकी शादी न होने की खबर से वह टूट गया था.उसने कई बार रोमा को भागकर शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन रोमा ने माता-पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए इंकार कर दिया.इसी नाराज़गी और बदले की भावना में उसने रोमा को आखिरी बार मिलने बुलाया और सोची-समझी साजिश के तहत हत्या कर दी.हत्या के बाद उसने शव को जंगल की झाड़ियों में छिपा दिया और यह सोचकर भाग निकला कि किसी को भनक नहीं लगेगी.
पुलिस की कार्रवाई
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के एसीपी ध्रुवो दास और आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राकेश को रिमांड पर लिया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि इस साजिश में उसके अलावा और कोई शामिल था या नहीं.ढाई साल का प्रेम प्रसंग आखिरकार विश्वासघात, नाराज़गी और बदले की आग में खून से नहा गया.प्रेमी का यह खौफनाक कदम अब उसे सलाखों के पीछे ले गया है.
Recent Comments