टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद से हरनाज कौर संधू को बधाईयों की झडी सी लग गई है. क्या आम क्या खास सभी अपने अपने तरीके से संधू बधाई दे रहे हैं.इसमें एक और बडा नाम जुड गया है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को. हरनाज संधू ने इजराइल में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सब को पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम कर लिया.प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के लिए हरनाज को मुबारकबाद दिया,साथ ही उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी.
जानें ताज की कीमत
बता दें कि हरनाज संधू ने अबतक के सबसे महंगे ताज को पहना है. इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37 करोड़ से भी अधिक है. इस क्राउन को power of unity का प्रतीक मन गया है. रिपोर्ट के अनुसार क्राउन में 1725 व्हाइट डायमंड लगे हुए हैं.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments