TNP DESK: हमारे देश में महिलाओं के लिए कई कानून हैं. इसके बावजूद महिलाओं देश में सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन इनके साथ हैरेसमेंट, छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर ने वीडियो जारी कर उसके साथ हुए जिस घटना के बारे में बताया है वह काफी चौंकानेवाला है. आइए बताते हैं विस्तार से..... 

दरअसल ये मामला 5  नवंबर यानि का है.  बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके एक महिला इंफ्लूएंसर वीडियो बनाते हुए सड़क पर जा रही थी. इसी बीच एक 10 साल के लड़के ने महिला के साथ ऐसी हरकत की जिसे सुन आप चौंक जाएंगे.क्योंकि एक 10 वर्षीय बच्चे से आप ऐसी घिनौनी हरकत की उम्मीद नहीं कर सकते हैं . दरअसल महिला इंफ्लूएंसर ने वीडियो जारी कर लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने उसके साथ हुए घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है . और रो- रो कर  अपनी आपबीती लोगों के साथ साझा की है. अब महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

'हाय' guys बोल के पहले चिढ़ाया फिर की ऐसी हरकत 

 नेहा बिस्वाल नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जिसके साथ ये घटना घटी है. नेहा ने अपने वीडियो में बताया कि जब वह शाम को काम से घर लौट रही थी तो वह रास्ते में वीडियो बनाते आ रही थी, तभी सामने से साइकिल पर आ रहा करीब 10 साल का एक लड़का उसके पास आया और 'हाय' कहा.  वीडियो में उसने बताया कि 'पहले तो उसने मेरा मजाक उड़ाया.  मैं कैमरे पे जिस तरह से बात कर रही थी, उसकी नकल की और फिर उसे गलत तरीके से छुआ और साइकिल से तेजी से भाग गया.  वीडियो में अपनी आपबीती बताते हुए नेहा रोती हुई भी नजर आ रहीं हैं. उसने यह भी बताया कि लड़के की हरकत उसके मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लड़के को पकड़ लिया. लेकिन, उस वक्त वहां मौजूद कई लोगों ने नेहा का साथ नहीं दिया. कुछ लोगों का कहना था कि बच्चा है इसे छोड़ दो. वहीं कुछ लोगों ने ओर नेहा ने बच्चे की पिटाई भी की. नेहा ने कहा कि सच कहूं तो मैं वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थी. 

इस घटना को जानने के बाद हर कोई हैरान है कि एक 10वर्षीय लड़का इस तरह की घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है.