झरिया (JHARIA) : झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र स्थित भौरा 4-ए पैच कोलियरी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खदान के ऊपर से गिरकर संतोष मांझी नामक व्यक्ति की मौत हो गई. संतोष जहाजटांड़ बस्ती का रहने वाला था. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने BCCL तथा आउटसोर्सिंग कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.

मृतक के भाई नागेश्वर ने बताया कि BCCL ने उनकी 4 एकड़ 42 डिसमिल जमीन कोयला उत्खनन के लिए अधिग्रहित की थी, लेकिन भुगतान सिर्फ 11 डिसमिल जमीन का ही मिला. उनके बड़े भाई संतोष मांझी को जमीन के बदले नौकरी और पैसा देने का आश्वासन दिया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. इसी वादाखिलाफी को लेकर संतोष लगातार आंदोलन कर रहे थे और रोजाना उत्खनन कार्य की निगरानी करने मौके पर जाते थे. मंगलवार को भी वे इसी उद्देश्य से वहां पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद उनकी लाश मिली.

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि खदान के चारों तरफ सुरक्षा की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. यदि तारबंदी की गई होती तो यह हादसा नहीं होता. ग्रामीणों ने BCCL से मृतक के परिवार को नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

घटना की जानकारी मिलते ही भौरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार