टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शादी-पार्टी में मेहमानों के लिए स्वीट डिश के कई ऑप्शन रहते हैं. ऐसे में जिन्हें मीठा पसंद हैं उनके लिए तो शादी में चार-चार वैरायटी मूंग और गाजर के हलवे से लेकर गुलाब जामुन, रसमलाई भी होती है. इसी बीच मार्केट में एक और स्वीट डिश ट्रेंड कर रहा है ‘हरी मिर्च का हलवा.’ जी हां, सही सुना आपने हरी मिर्च का हलवा. एक शादी में ऐसा स्वीट डिश परोसा गया कि वहां के गेस्ट के होश ही उड़ गए.

शादियों के सीजन में सोशल मीडिया का बाजार भी शादी के वीडियो और फोटो से भरा रहता है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसे अतरंगी वीडियो देखने को मिलते हैं कि या तो इंसान हंसते-हंसते पागल हो जाए या फिर वीडियो को देख अपना सिर ही फोड़ ले. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख शायद आप भी आपका भी सिर चक्करा जाए. वायरल हो रहा यह वीडियो शादी के रिसेप्शन का है. इस वीडियो में हर तरह के स्वीट डिश दिखाए गए लेकिन उसके बाद ऐसा स्वीट डिश आया कि मेहमान सोच में पड़ गए. इस रिसेप्शन में मीठे में मेहमानों को एक हरे रंग का अतंरगी हलवा सर्व किया गया है. इतना ही नहीं, इसके साथ एक ही हलवे के ऊपर सिलवर फ्यॉल में अच्छे से सजाकर हरी मिर्च भी रखी हुई है. वहीं, इस वीडियो में एक महिला इस अतंरगी मिर्च के हलवे को खाने की कोशिश भी कर रही है. साथ ही वह कह रही है कि, 'हर तरह के मीठा देख लिया, लेकिन ये मिर्चे का हलवा पहली बार देखा है.'

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (instagram) पर bala.dagar__malik.7127 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. साथ ही इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है, ‘किस-किस ने हरी मिर्च का हलवा खाया है, कमेंट में बताना.' इस वीडियो के शेयर होते ही 1 मिलियन से अधिक लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही इस हलवे की तरह अतरंगी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘रिश्तेदारों के लिए ये हलवा सही है.’ दूसरे ने कमेंट किया है कि, ‘इसके बाद अब बस बैंगन का ही हलवा बनना बचा है.’ तीसरे ने कमेंट किया है कि, ‘लगता है सूजी, बेसन, मूंग, लौकी और आटा कम पड़ गया था इसलिए मिर्च का हलवा बना है.’ तो वहीं एक और कमेंट ने किया है कि, ‘भई इसे खा लिया तो पेट का क्या हाल होगा.’