पटना(PATNA):चुनाव के मद्देनज़र राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात बेऊर जेल में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जेल के गंगा खंड में जमीन खोदकर कई संदिग्ध वस्तुएँ बरामद की गई है.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तलाशी के दौरान पाँच टूटे हुए कीपैड मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए है.सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है और उनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी.
छापेमारी गोपनीय इनपुट के आधार पर की गई थी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी गोपनीय इनपुट के आधार पर की गई थी.चुनाव के समय जेलों से आपराधिक नेटवर्क के सक्रिय होने की आशंका को देखते हुए यह बड़ी और सर्च-आधारित कार्रवाई की गई है.जांच टीम में पटना पुलिस, जिला प्रशासन, और जेल मुख्यालय के अधिकारी शामिल थे.
मामले में बेऊर थाने में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने मामले में बेऊर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.अब यह जांच की जा रही है कि बरामद मोबाइल और सिम कार्ड किसके उपयोग में थे और क्या इनका संबंध बाहरी अपराधियों या चुनावी गतिविधियों से है.जेल के अंदर मिले मोबाइल और सिम कार्ड की जांच की जा रही है सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है.इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बेऊर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल
इस छापेमारी के बाद बेऊर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए है.जेल में बाहरी वस्तुएँ और मोबाइल पहुँचने को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें मिली थीं, लेकिन इस बार चुनावी माहौल में मिली बरामदगी ने प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया है.

Recent Comments