टीएनपी डेस्क: ‘क्या आज मेरे बाबू ने खाना खाया...’ ये लाइन अब सिर्फ लवर्स का ही नहीं बल्कि अब ये ऑनलाइन फूड प्लेटफ़ॉर्म Swiggy और Zomato का भी हो गया है. Swiggy और Zomato के अतरंगी नोटिफिकेशन्स तो आपको भी आते ही होंगे. ये नोटिफिकेशन्स कई बार परेशान कर देते हैं तो कई बार इन नोटिफिकेशन्स को देखकर हंसी भी आ जाती है. वहीं, इनके मजेदार नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. ऐसा ही Zomato का एक फनी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स जमकर Zomato के मजे ले रहे हैं.

Zomato ने एक ऐसा अतरंगी नोटिफिकेशन दिल्ली के एक शख्स को भेजा. जिसके बाद शख्स बिना रिप्लाई दिए नहीं रह पाया. Zomato के नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद से कई यूजर्स फनी-फनी कमेंट करने लगे. दरअसल, Zomato की मार्केटिंग टीम ने दिल्ली के ऋषभ कौशिक नाम के शख्स को एक नोटिफिकेशन भेजा. शख्स को भेजे गए नोटिफिकेशन में लिखा था- ‘आकांक्षा लीव पर है.  इसलिए आज मैं आपको लंच ऑर्डर करने के लिए कह रही हूं. शिफाली, मार्केटिंग टीम.'

जिसके बाद ऋषभ कौशिक ने सोशल मीडिया पर Zomato के मजे ले लिए. ऋषभ कौशिक ने नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर अपने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट में ऋषभ ने लिखा कि, “Hello @zomato, क्या आप शेफाली को बता सकते हैं कि मैं भी आज छुट्टी पर हूं. और हां, अगर अकांक्षा के पास आज का कोई प्लान नहीं है और वह फ्री है तो हम साथ में लंच कर सकते हैं.”

मजेदार कमेंट्स कर रहे यूजर्स 

ऋषभ के इस पोस्ट के बाद भले ही Zomato ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया है लेकिन अन्य यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कमेंट में कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने Zomato के नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, “अगर शेफाली इतनी बार लंच ऑर्डर करने के लिए कह रही हैं, तो क्या आप शेफाली से लंच के पैसे देने के लिए कह सकते हैं? धन्यवाद.”

दूसरे ने कमेंट किया कि, “मुझे भी आकांक्षा का यही नोटिफिकेशन मिला और फनी बात यह है कि हमारे प्रोजेक्ट में भी एक आकांक्षा नाम की लड़की है, जिससे यह और भी मजेदार हो गया.”

तो तीसरे ने लिखा है कि, “सिमर ने मुझे डेजर्ट ऑर्डर करने के लिए कहा है.”