धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में 9 नवंबर को कारोबारी पर घातक हमले के बाद लूट हुई थी. आज 18 नवंबर है, पुलिस अब तक पानी पीट रही है. इस बीच कारोबारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कारोबारी अब चरणबद्ध आंदोलन पर उतर गए है. कृषि बाजार परिसर में शायद पहली बार प्रवेश कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी. कारोबारी श्याम भीमसरिया पर हमला कर सात लाख लूट लिए थे. इस घटना ने कारोबारियों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. कारोबारियों का प्रश्न है कि आखिर लुटेरों को "जमीन खा गई अथवा आसमान निगल गया. घटना के अगले दिन ही कारोबारियों ने अपनी दुकान बंद कर धरना दिया था. इस धरना कार्यक्रम में सांसद ,विधायक से लेकर बड़े- छोटे नेता पहुंचे थे.
कारोबारियों ने 48 घंटे का पुलिस को दिया था वक्त
धरना के बाद पुलिस को 48 घंटे का वक्त दिया गया था. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया. पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही, कारोबारी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर है. मंगलवार से वह काला बिल्ला लगाकर धरना कार्यक्रम शुरू कर दिए है. 19 नवंबर को वह हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, 20 नवंबर को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देंगे. बता दें कि धनबाद में एसएसपी प्रभात कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह पहली बार है, जब कारोबारी उद्वेलित हुए है. संगठित गिरोह की धमकी झेल रहे करबारियो को 9 नवंबर की घटना ने पूरी तरह से उद्वेलित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर की रात लगभग 8:00 बजे कारोबारी श्याम भीमसरिया, जब अपनी दुकान बढ़ाकर निकले, तो घात लगाए अपराधियों ने उनसे पैसे से भरा बैग छिनने का प्रयास किया.
कारोबारी से नोंक -झोंक के बाद सात लाख लेकर भाग गए थे
नोक झोंक हुई तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर श्याम भीमसरिया को घायल कर दिया. उसके बाद बैग लेकर चंपत हो गए. हो -हल्ला सुनकर जब कुछ लोग पहुंचे तो अपराधी फायरिंग करते हुए निकल भागे. इधर बताया गया है कि मंगलवार को टुंडी रोड , लोहारबरवा मे बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर एवं नारेबाजी घटना का विरोध किया. बरवाअड्डा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कंचन मंडल ने कहा कि बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स इस चरणबद्ध आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाएगा एवं 20 नवंबर को रणधीर वर्मा चौक को होनेवाले महाधरना को ऐतिहासिक रूप से सफल करेगा.
आंदोलन में बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स भी आगे -आगे
बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पप्पू सिंह ने कहा कि लगभग दस दिन घटना होने के बाद भी अबतक अपराधियों का कोई सुराग या गिरफ्तारी नही होना - पुलिस - प्रशासन की ढीलेपन एवं निष्क्रियता को दर्शाता है. घोषित चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी अगर परिणाम नही मिलते है, तो फिर भविष्य में पूरा धनबाद बंद का आह्वान जिला चैम्बर करेगा. जिले मे तीन आईपीएस होने के बावजूद भी पुलिस के गुप्तचर और तंत्र अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी में विफल साबित हुए है.कार्यक्रम मे कंचन मंडल, पप्पू सिंह, पिंटू स्वर्णकार ,टेकलाल महतो, मिथलेश साव, अब्दुल रशीद,डब्लू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल,टोप्पू दा, मनोज चौधरी , मनोज मंडल,टिंकू चौधरी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments