TNP DESK- महागठबंधन के सीएम  फेस घोषित होते ही तेजस्वी यादव का जोश हाई हो गया  है.  उन्होंने सीधे गृह मंत्री अमित शाह को एक तरह से ललकार दे दी है. कहा है कि वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में नहीं चलेगी.  उन्होंने यह भी  कहा कि अगर तेजस्वी यादव की परछाई भी भ्रष्टाचार करेगी तो उसे भी नहीं बक्शा जाएगा.  सीएम  फेस को लेकर  महागठबंधन में विवाद चल रहा था.  दरअसल, कांग्रेसी तेजस्वी यादव को महा गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने से बच रही थी.  वोटर  अधिकार यात्रा में पूर्णिया में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जब तेजस्वी पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने बचते हुए जवाब दिया था.  इसके पहले भी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी समेत अन्य बड़े नेताओं ने तेजस्वी यादव को सीएम  फेस घोषित करने के सवाल को टालते  रहे थे. 

पहले और दूसरे चरण  के नामांकन के दौरान  विवाद हुआ था तेज 

 बिहार चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण  के नामांकन के दौरान महागठबंधन की गांठ  खुलकर सामने आ गई थी.  कुछ सीटों पर घटक दलों ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार कर एक अलग राह  बना डाली थी.  इस वजह से महागठबंधन की गांठ उलझती  जा रही थी.  खासकर राजद  और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था.  उसके बाद कांग्रेस ने बुधवार को अशोक गहलोत को मामले को सुलझाने  के लिए पटना भेजा.  गहलोत पटना आने के बाद बुधवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उसके बाद गुरुवार को तेजस्वी यादव को सीएम  फेस मान लिया गया और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही गई. 

महागठबंधन अगर सत्ता में आया तो कांग्रेस भी बनाएगी डिप्टी सीएम 
 
संकेत यह भी दिया गया कि  और भी डिप्टी सीएम बन सकते है.  मतलब कांग्रेस भी अपना डिप्टी सीएम अगर सत्ता में आई, तो बना  सकती है.  तेजस्वी यादव ओबीसी से आते हैं तो मुकेश सहनी अति पिछड़ा वर्ग से आते है.  ऐसे में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद किस जाति से डिप्टी सीएम बनाएगी, यह अपने आप में सवाल है.  इधर, सत्ता की लड़ाई तेज हो गई है.  भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.  अब लड़ाई दिलचस्प होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.  जनसुराज  के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आरोप है कि उनके तीन उम्मीदवारों को डरा- धमका कर नामांकन या तो करने नहीं दिया गया या वापस करा लिया गया.  ऐसा करने का आरोप प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर लगा चुके है.
 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो