टीएनपी डेस्क: आपने कभी न कभी ऊंट की सवारी तो की ही होगी. ऊंट को रेगिस्तान की जगह सड़कों पर भी घूमते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऊंट को बाइक की सवारी करते हुए देखा है. हो गए न हैरान, ये बिल्कुल सच है कि एक ऊंट सड़कों पर तो घूम रहा है लेकिन बाइक पर. यकीन नहीं हो रहा न? लेकिन ये सच है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. जिसे देख कर सब यही कह रहे हैं कि, ‘कबीर इस दुनिया में भांति-भांति के लोग.’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ऊंट बाइक की सवारी कर रहा है. जिसे देख कर हर कोई हैरत में है. दरअसल, इस वीडियो में एक बाइक पर दो लड़के बैठे हुए हैं और उन्होंने अपने  बीच में एक ऊंट भी बैठा रखा है. इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक रस्सी से ऊंट के पैरों को उसके गर्दन में बांध दिया गया है. बाइक पर दोनों लड़के आराम से बैठे हैं उन्हें ऊंट के होने से कोई तकलीफ भी नहीं हो रही. इतना ही नहीं, ऊंट भी बड़े आरम से बाइक की सवारी का मजा ले रहा है.

वीडियो देख हैरान रह गए लोग

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @meenaramesh91 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.  इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर इसे मजाकिया तौर पर ले रहे हैं तो कई जानवर प्रेमी इसे देख कर चिंता जाहीर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘ऊंट को बाइक पर कैसे बैठा दिया?’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘यही बचा था. आज ऊंट को भी बाइक पर बैठे पहली बार देख लिया. वहीं, तीसरे ने कमेंट किया कि, ‘इस प्रकार जानवरों को तंग करना सही नहीं.’ चौथे ने कमेंट किया, ‘यह कलयुग है कुछ भी हो सकता है. कभी नाव पर गाड़ी तो कभी गाड़ी पर ही नाव.’