धनबाद(DHANBAD):  उपायुक्त  आदित्य रंजन ने मंगलवार को  जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो  की शिकायतें  सुनी.  उन्होंने आमजनों को उनकी शिकायत का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया. जनता दरबार में गोविंदपुर,थापरनगर, टुंडी, बरवाअड्डा, बलियापुर, कलियासोल, पाथरडीह, निरसा, जोरापोखर, झरिया, महुदा सहित अन्य क्षेत्रों से आमजन पहुंचे थे.

 जनता दरबार में गोविंदपुर की सखीना बीवी ने पति के उपचार, तेलीपाड़ा के भवानी ओझा ने अपने पुत्र के इलाज, निरसा के भक्त गोराई ने उनके बच्चे के इलाज तथा धनसार के सुमित कुमार ने बीमारी के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने की गुहार लगाईं.  बरवाअड्डा के दुबे हाजरा ने ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने, बलियापुर के कमली महताईन ने आम रास्ता बंद कर देने, कलियासोल के प्रतीक कुमार चंद्रा ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का आवेदन दिया.  

जबकि बेकारबांध की किशोर कुमार रजक ने उनकी जमीन के ऊपर से हाई टेंशन तार हटाने, झरिया के रंजीत यादव ने भौंरा आठ नंबर के दलित परिवारों को पुनर्वास कराने, पीठाकियारी के बुलू पांडेय ने अबुआ आवास निर्माण में स्थानीय लोगों द्वारा बाधा पहुंचाने की शिकायत की. उपायुक्त ने आमजनों के आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. जनता दरबार में प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग  नियाज अहमद मौजूद थे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो