देवघर (DEOGHAR): देश भर में भोले भाले लोगो को फर्जी मोबाइल नंबर से फ़ोन कर विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी बन लोन देने के नाम से फ़ोन करते थे. अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाकर लोगो से जरूरी जानकारी प्राप्त कर लेते थे, फिर बड़ी आसानी से उनके बैंक खाते से मेहनत की कमाई उड़ा लेते थे.इस संबंध में देवघर एसपी सौरभ को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई।एसपी ने साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा को तुरंत छापामारी करने का आदेश दिया. साइबर थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर जब देवीपुर थाना अंतर्गत पेसरपुर स्थित जंगल झाड़ में छापेमारी की तो रंगे हाथ 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई. ये सभी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले है और एक गैंग बना कर भोले भाले लोगों को डिजिटल रूप से ठगते थे. लोन देने के अलावा ये सभी पीएम किसान योजना का लाभ,विभिन्न यूपीआई का कस्टमर केयर अधिकारी बन कर ठगी के व्यवसाय को बढ़ा रहे थे. इनमें से गिरफ्तार आनंद कुमार दास के ऊपर पहले से ही साइबर थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल और 12 सिम कार्ड बरामद की है.सभी गिरफ्तार अपराधी से अहम जानकारी लेकर पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा

Recent Comments