गोड्डा: सोमवार की रात्रि को गोड्डा मुफ्फसिल थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 5 युवकों को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया .उनके पास से दो देसी कट्टा और 5 जिन्दा कारतूस भी जब्त किया गया .पुलिस को सोमवार की रात ये सुचना मिली कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुर्मिचक गाँव के समीप 8 से 10 युवक डकैती या लूटपाट की योजना बनाते हुए देखे गये हैं .सुचना पाकर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी जिसमे 5 आरोपी पकडे गए जबकि बाकी अँधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए .
जर्जर भवन में सभी बना रहे थे किसी घटना की योजना
पुलिस को सुचना मिली कि कुर्मिचक गाँव के मरघट्टी के समीप कुछ लोग अँधेरे में एक जर्जर भवन में बैठे हुए देखे गए हैं .पुलिस द्वारा त्वरित एक छापेमारी दल का गठन कर उक्त जर्जर भवन को घेराबंदी किया जाने लगा मगर भनक लगते ही सभी भवन से निकलकर भागने लगे .पुलिस द्वारा सभी का पिछा किया गया तो 5 युवक पकडे गए बाकी 5 से 6 युवक भागने में सफल हो गए .पकडे युवकों की तलाशी के बाद उनके पास से दो देसी कट्टा ,5 जिन्दा कारतूस चार स्मार्ट फोन के अलावे दो बाईक भी जब्त किया गया .
मंगलवार को मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने दी जानकारी
उक्त घटना की मंगलवार को मुफ्फसिल थाना में देते हुए मुख्यालय डी एस पी जे पी एन चौधरी ने बताया कि पकडे सभी पांचो युवक 19 से 22 वर्ष के बीच के ही हैं और सभी गोड्डा जिले के ही निवासी हैं .पकडे गये युवकों में शिवम कुमार (21),उत्तम कुमार सह (19),सुमन पंडित (19),प्रदीप साह (20 )और गुलशन पंडित (22)वर्ष के हैं .इनमे से दो युवक कुर्मिचक ,दो सरौनी बाजार और एक युवक सुन्दरपहाड़ी का रहने वाला है . सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है .
रिपोर्ट: अजीत कुमार सिंह

Recent Comments