हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग पुलिस ने बरही ज्वेलर्स लूट कांड का महज़ 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए सभी सोना–चांदी के आभूषण, हथियार और वाहन बरामद कर लिए हैं.

कैसे हुई वारदात?
16 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे बरही चौक स्थित जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक दुकान बंद कर अपने सोना–चांदी के आभूषणों से भरे चार बैग कार में रख रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिल पर पहुंचे चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कार का शीशा तोड़ा और चारों बैग लेकर फरार हो गए.

अगले दिन वादी के आवेदन पर बरही थाना कांड संख्या 439/2025 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया.

गिरफ्तार अपराधी
धनन्जय चौधरी उर्फ छोटु, ग्राम लेम्बोईया, थाना रौशनगंज, जिला गया (बिहार)
इन्द्रराज चौधरी, सा. मायापुर, थाना हंटरगंज, जिला चतरा
रौशन यादव, ग्राम गंगटी, थाना शेरघाटी, जिला गया (बिहार)

बरामद सामान
सोना – 946 ग्राम, संकहा–पोला – 200 ग्राम
चांदी (नया) – 11 किलो
चांदी (पुराना) – 1.760 किलो
कुल कीमत: लगभग 1.5 करोड़ रुपये
स्कॉर्पियो वाहन – 1
KTM मोटरसाइकिल – 1
देशी कट्टा – 3
देशी कारबाइन – 1
जिंदा गोली – 6
मोबाइल – 2

SIT की त्वरित कार्रवाई
SIT ने गुप्त सूचना, तकनीकी शाखा की मदद, CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तेज अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण चोरी का माल और हथियार बरामद किया.

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में बरही और चौपारण थाना की संयुक्त टीम, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के 20 से अधिक अधिकारी–कर्मचारी शामिल रहे.

पुलिस की बड़ी सफलता
तुरंत कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने न सिर्फ लूटकांड का खुलासा किया, बल्कि सभी लूटे गए आभूषण और हथियार बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए सौंप दिया है.

हजारीबाग पुलिस ने कहा है कि वह आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है.