टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देख कर या तो आप अपनी हंसी ही कंट्रोल न कर पाए या फिर वीडियो देख कर आपका सिर ही चकरा जाए. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां लोग जमकर रील बना रहे हैं और फेमस भी हो रहे हैं. रील के जरिए लोग अपनी क्रियेटिविटी के साथ-साथ अपना टैलेंट भी दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जिसे पसंद भी करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी महान लोग होते हैं जो रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं. आपने अब तक चलती ट्रेन के ऊपर या फिर मेट्रो में डांस करते हुए लोगों के कई रील देखे होंगे. लेकिन क्या आपने किसी को पिलर पर खड़ा होकर डांस करते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही खतरनाक डांस वायरल हो रहा है. जिसे देख कर हर कोई हैरान है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म का गाना 'सेक्सी बलिए' पर दो लोग डांस कर रहे हैं. दोनों के ही डांस स्टेप्स एक से एक हैं कि लड़कियां भी शर्मा जाए. लेकिन खतरनाक इसलिए है क्योंकि ये दोनों ही जहां खड़े होकर डांस कर रहे हैं वहां अगर हल्की सी भी चूक हुई तो सीधे यमराज से ही बात होगी. दरअसल, दोनों ही एक पतले से पिलर पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं. वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि वे वहीं काम कर रहे थे और वे काफी ऊंचाई पर खड़े हैं. हालांकि, उन्होंने पूरी सेफ़्टी का ध्यान रखा है लेकिन दिएर भी इतनी ऊंचाई पर पिलर के ऊपर खड़े होकर डांस करना खतरों से खाली नहीं.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर maisuddin.786 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के पोस्ट होते ही इसे 3 लाख से ज्यादा लोग देख चूके हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘दम है तो इसे कॉपी करके दिखाओ.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, ‘रील ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी न कर सके.’ तीसरे ने कमेंट किया है, ‘इस वीडियो को यमराज बना रहे हैं.’

Recent Comments