टीएनपी डेस्क: आजकल सनरूफ वाली कार का अलग ही चस्का देखने को मिल रहा है. लगभग हर किसी के पास सनरूफ वाली कार है. हर कोई बड़े शौक से अपनी सनरूफ वाली कार को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शो ऑफ कर रहे हैं. यहां तक कि बच्चे और बड़े भी चलती गाड़ी में सनरूफ खोलकर खुले आसमान का मजा लेते हैं. लेकिन सनरूफ वाली कार का ये मजा एक शख्स के लिए सजा बन गई है. उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वो सोचने पर मजबूर है कि उसने सनरूफ वाली कार क्यों खरीदी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स की सनरूफ वाली कार कुछ सेकेंडस में ही चकनाचूर हो गई. दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क के किनारे एक सनरूफ कार खड़ी है. तभी अचानक से ऊपर से एक बंदर नीचे कूदता है और वह सनरूफ पर आकर गिरता है. वहीं, बंदर के सनरूफ पर गिरते ही कुछ ही सेकेंडस में सनरूफ की कांच पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.
ले बे ये गया तेरा सन रूफ 😭😭 pic.twitter.com/n82LOoJKO4
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 19, 2024
वहीं, इस पूरी घटना में बंदर को कोई चोट नहीं लगी. सनरूफ पर गिरते ही बंदर तुरंत वहां से अपना रास्ता नापते हुए निकल लेता है. लेकिन इस घटना में बंदर के कारण कार के मालिक को लाखों का चुना जरूर लग गया है और वह इस वक्त यही सोच रहा होगा कि अब कभी भूलकर भी सनरूफ़ वाली कार नहीं खरीदनी है. वहीं, बंदर के सनरूफ़ पर गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि, 'ले बे गया तेरा सनरूफ.' इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट किया है कि, “एक बंदर, Sunroof से अंदर.” दूसरे ने कमेंट किया है, “इस बंदर को घर की छत से भगाया तो इसने गाड़ी का छत तोड़ दिया.” तीसरे ने कमेंट किया है, “सनरूफ़ पर गिरने के बाद बंदर इतने आराम से गया कि जैसे कुछ हुआ ही न हो.”

Recent Comments