लातेहार - भारत सरकार ने एक लंबे समय के बाद बरवाडीह के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. इसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा तब कहीं जाकर यह मांग पूरी हुई है. यहां पर केंद्रीय विद्यालय खुलने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय विद्यालय के लिए रेलवे कर्मचारी और उनके यूनियन ने काफी प्रयास किया है. भारत सरकार ने ताजा निर्णय में देश के विभिन्न हिस्सों में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की है.
केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी के लिए करना पड़ा 10 साल का इंतजार
बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय की मांग लगभग एक दशक पुरानी है. 2013-14 में मांग इसके द्वारा उठाई गई थी. रेलवे कर्मचारी और उनके यूनियन के द्वारा उठाई गई इस मांग पर डीआरएम और वरीय अधिकारियों ने सकारात्मक कदम उठाया था. 2019 में चतरा के तत्कालीन सांसद सुनील सिंह ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से आवश्यक पहल की मांग की. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से एक उच्च स्तरीय टीम बरवाडीह पहुंची. टीम ने भी यहां पर केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई.
इधर इस मांग ने जोर पकड़ा और सम्यक प्रयास के बाद भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. यहां के अलावा देश के कई हिस्सों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को भी मंजूरी दी गई है. केंद्रीय विद्यालय की खुलने से इस क्षेत्र और खासकर रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी.
धनवार में भी खुलेगा केंद्रीय विद्यालय
देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है. विभिन्न राज्यों में अलग-अलग स्थान पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. झारखंड में बरवाडीह के अलावा गिरिडीह जिले के धना में भी केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए भी स्थानीय लोगों ने मांग की थी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.

Recent Comments