TNP DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास समय कहां है लेकिन उन्होंने समय निकाला और घटना पर आधारित है जिसका नाम है-' द साबरमती रिपोर्ट'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पार्लियामेंट परिसर के जीएमसी बाल योगी सभागार में यह फिल्म देखी. फिल्म को देखकर उनकी प्रतिक्रिया बहुत खास थी. उनके साथ मंत्री परिषद के सभी सदस्य भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'
'द साबरमती रिपोर्ट ' फिल्म बहुत खास है. यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसे एकता कपूर ने बनाया है. एकता कपूर फिल्म के निर्माता है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि ने भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,एनडीए के घटक दल से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी,लल्लन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा तमाम सदस्य मौजूद थे. इस फिल्म में खास बात यह है कि 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद गुजरात दंगा को कहानी का आधार बनाया गया है. गुजरात का गोधरा कांड काफी बड़ा कांड था. उसके बाद गुजरात में बड़े स्तर पर दंगा हुआ था जिसमें बहुत से लोग मारे गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा फिल्म के बारे में
'द साबरमती रिपोर्ट ' फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह प्रतिक्रिया थी कि लोग धीरे-धीरे गोधरा कांड की सच्चाई को जानेंगे और यह सिलसिला जारी है.मालूम हो कि जिस समय गोधरा कांड हुआ था उस समय नरेंद्र मोदी ही गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उस समय गुजरात सरकार की भूमिका की आलोचना भी की गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की और इसके निर्माता निर्देशक को बधाई दी. इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेता अभिनेत्री और अन्य कलाकार भी पार्लियामेंट परिसर में फिल्म प्रदर्शन के दौरान मौजूद थे. धीरज सरना ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. प्रसिद्ध निर्माता एकता कपूर अपने पिता प्रसिद्ध अभिनेता जितेंद्र के साथ इस दौरान मौजूद थीं.

Recent Comments