रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है. मांडर पुलिस ने रांची-कुड़ू रोड पर एक ट्रक से 13,400 बोतल फेंसाडाइल (PHENSEDYL-100 ML) कफ सिरप जब्त किया है. तस्करों ने पुलिस को धोखा देने के लिए इस सिरप को 134 चावल की बोरियों में छिपाकर रखा था. यह कफ सिरप हिमाचल प्रदेश की कंपनी Abbott Healthcare Pvt. Ltd. में बना है. पुलिस की जांच में पता चला है कि रांची के तुपुदाना क्षेत्र में स्थित Saili Traders इस कफ सिरप की सप्लाई करता है. मांडर पुलिस ने इस मामले में वसीम निजाम शेख नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

रांची पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह मामला एक बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. पुलिस अब पूरे गिरोह के मुख्य सरगना और सप्लाई चैन का पता लगा रही है. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि यह खेप झारखंड के किन जिलों में भेजी जानी थी. कार्रवाई के दौरान खलारी डीएसपी और मांडर थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे. बरामद कफ सिरप को फिलहाल औषधि नियंत्रण विभाग को सौंप दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, साल 2024 में भी धनबाद पुलिस ने इसी कंपनी की 26,000 बोतल फेंसाडाइल कफ सिरप जब्त की थी. उस समय कार्रवाई गुजरात पुलिस की सूचना पर हुई थी, और बाद में जांच सीआईडी को सौंपी गई थी. अब रांची में पकड़ी गई यह नई खेप उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर बरामद की गई है.