टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में अब ऑनलाइन शादी के कार्ड आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन जरा संभल कर ये शादी का इनविटेशन कहीं आपके लिए कंगाली का ऑप्शन न बन जाए. आजकल हर काम ऑनलाइन करने का चलन बढ़ गया है. अब ऑनलाइन सिर्फ शादी की शॉपिंग या मैरिज हॉल की बुकिंग नहीं हो रही है बल्कि रिश्तेदारों या दोस्तों को शादी का इनविटेशन भी ऑनलाइन व्हाट्सएप्प पर ही भेजा जा रहा है. लेकिन एक तरफ जहां व्हाट्सएप्प ने लोगों का काम आसान कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराधियों के लिए यह फ्रॉड करने का तरीका हो गया है. जी हां, ऑनलाइन शादी का इंविटेशन साइबर अपराधियों के लिए फ्रॉड करने का एक तरीका बन गया है. साइबर अपराधी इसके जरिए लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं. इसे लेकर हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.
दरअसल, शादियों के सीजन में अब ज्यादातर इनविटेशन व्हाट्सएप्प पर ही भेजे जा रहे हैं. ऐसे में मौके का फायदे उठाते हुए साइबर अपराधी ‘वेडिंग इनविटेशन स्कैम’ को अंजाम दे रहे हैं. स्कैमर्स नकली शादी का कार्ड भेज कर लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठग रहे हैं. स्कैमर्स द्वारा व्हाट्सएप्प पर भेजा गया नकली शादी का इनविटेशन APK की फाइल के रूप में भेजते हैं. जिसे डाउनलोड करते ही आपका फोन और व्हाट्सएप्प हैक हो जाएगा. फोन हैक होते ही स्कैमर्स आपके फोन से किसी भी क्राइम को अंजाम दे सकते हैं. क्योंकि, आपके डिवाइस का एक्सेस स्कैमर्स के पास रहेगा. जिसके बाद स्कैमर्स आसानी से आपके अकाउंट को खाली भी कर सकते हैं.
ऐसे में स्कैमर्स से बचने के लिए अंजान नंबर से आए मैसेज से दूर रहें. अंजान नंबर से आए शादी के इंविटेशन को ओपन करने की गलती न करें जब तक आप कार्ड भेजने वाले को जानते न हो. ऐसे मामलों में जितने आप सावधान रहेंगे उतने ही आप स्कैमर्स के इन ट्रिक्स से आप दूर रहे सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
- अंजान नंबर से आए मैसेज या कॉल को इग्नोर करें.
- अगर आप Android यूजर हैं तो अपने फोन की सेटिंग्स में Unknown Source APK से एक ऑप्शन होगा, इसे ऑफ कर दें. ताकि आपके फोन में कोई भी थर्ड पार्टी APK डाउनलोड न हो सके.
- अगर, आपको किसी भी मैसेज या कॉल पर जरा भी शक हो तो आप नेशनल साइबर क्राइम हेल्फलाइन नंबर 1930 पर या फिर आप cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.

Recent Comments