टीएनपी डेस्क: दिसंबर का महिना आज से शुरू हो चुका है. हर महीने कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं. ऐसे में कई सारे वित्तीय और आर्थिक क्षेत्रों में बदलाव हो गए हैं. इनमें आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड और कई नियमों को आज से बदल दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन से नए नियम बदल गए हैं.
TRAI के नए नियम
स्कैम और फ्रॉड कॉल और मैसेजेस को बंद करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को कड़े निर्देश दिए हैं. जिसके तहत आज 1 दिसंबर से ट्रेसबिलिटी नियम लागू कर दिया गया है. ट्रेसबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां जिओ, एयरटेल और बीएसएनएल और मैसेज सर्विस ऑपरेटर्स को अब हर मैसेज को वेरीफाई करना होगा कि मैसेज कहां से भेजा जा रहा है और यह कितना सेफ है. ताकि यूजर्स फ्रॉड मैसेज या कॉल से बच सके.
आधार कार्ड अपडेट को लेकर अंतिम तिथि
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 दिसंबर की आखिरी तिथि दी है. यह पहले 14 जून थी जिसे बदलकर 14 दिसंबर कर दिया गया था. ऐसे में 14 दिसंबर के बाद अगर कोई भी आधार कार्ड होल्डर अपने आधार में कोई भी सुधार या बदलाव करना चाहेंगे तो ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर भी उन्हें प्रति सुधार 50 रुपए का शुल्क देना होगा.
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
हर महीने कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ परिवर्तन करते हैं. ऐसे में दिसंबर में भी कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है. उद्धारण के तौर पर YES बैंक ने 1 दिसंबर यानी आज से होटल बुकिंग और फ्लाइट्स के लिए क्रेडिट कार्ड होल्डर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे रिवॉर्ड पॉइंट्स पर लिमिट लगा दिया है. अब कार्ड धारक ज्यादा से ज्यादा 70% तक ही रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
वहीं, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के असोसिएट चार्ज रिवाइज्ड होने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. जिसके तहत अब Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) और कई अन्य ट्रांजेक्शन पर बदले हुए शुल्क लगेंगे. साथ ही SBI Cards अब आज 1 दिसंबर से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देगा.
लेट टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट
अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई को दाखिल नहीं किया है तो आप 31 दिसंबर तक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 5,000 रुपये का जुर्माना शुल्क लगेगा. हालांकि, जिनकी आय 5 लाख रुपये से कम है उन्हें जुर्माना शुल्क 1,000 रुपये देना होगा.

Recent Comments