टीएनपी डेस्क: भारत की राजधानी दिल्ली का हाल इस वक्त बेहाल है. एक तरफ पूरे देश में ठंड का मौसम शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण का. यहां ठंड के कोहरे कि जगह जहरीली हवा के धुंध का साया मंडराया हुआ है. हर दिन दिल्ली कि एयर क्वालिटी बद से बदतर होते जा रही है. ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना बीमारियों को न्यौता देने जैसा हो गया है. क्योंकि, बाहर सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. लेकिन इस भयानक स्थिति में भी दिल्लीवासियों ने दिल्ली के मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर मीम्स के जरिए लोग दिल्ली की जहरीली हवा का मजाक बना रहे हैं और अपना दर्द बयां कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो दिल्ली की धुंध को हॉलीवुड का डरावना सीन तक कह दिया है.  

वहीं, एक यूजर ने दिल्ली में बढ़ी जहरीली हवा को लेकर एक शायरी शेयर किया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गई है. यूजर ने लिखा है कि "दिल्ली के दिलों में धुआं ही धुआं, हर सांस में है ज़हर का गुमां. कहां गए वो नीले आसमान, अब तो बस धुंध का है जहान." वहीं, दूसरे यूजर ने अमीषा पटेल के रोते हुए का मीम शेयर कर लिखा है कि, “गलती हो गई भाई, गलती से दिल्ली की खुली हवा में सांस ले ली.”

वहीं, इस मीम का जवाब एक यूजर ने ऐसे दिया 

 

तीसरे यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है कि, “आंखों में धुआं था मैंने देखा ही नहीं”

एक ने लिखा है “क्या से क्या हो गए देखते देखते.”

 

एक ने दिल्ली की हवा का कुछ इस तरह उड़ाया मजाक