टीएनपी डेस्क: भारत की राजधानी दिल्ली का हाल इस वक्त बेहाल है. एक तरफ पूरे देश में ठंड का मौसम शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण का. यहां ठंड के कोहरे कि जगह जहरीली हवा के धुंध का साया मंडराया हुआ है. हर दिन दिल्ली कि एयर क्वालिटी बद से बदतर होते जा रही है. ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना बीमारियों को न्यौता देने जैसा हो गया है. क्योंकि, बाहर सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. लेकिन इस भयानक स्थिति में भी दिल्लीवासियों ने दिल्ली के मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर मीम्स के जरिए लोग दिल्ली की जहरीली हवा का मजाक बना रहे हैं और अपना दर्द बयां कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो दिल्ली की धुंध को हॉलीवुड का डरावना सीन तक कह दिया है.
वहीं, एक यूजर ने दिल्ली में बढ़ी जहरीली हवा को लेकर एक शायरी शेयर किया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गई है. यूजर ने लिखा है कि "दिल्ली के दिलों में धुआं ही धुआं, हर सांस में है ज़हर का गुमां. कहां गए वो नीले आसमान, अब तो बस धुंध का है जहान." वहीं, दूसरे यूजर ने अमीषा पटेल के रोते हुए का मीम शेयर कर लिखा है कि, “गलती हो गई भाई, गलती से दिल्ली की खुली हवा में सांस ले ली.”
Galti ho gayi. #DelhiPollution pic.twitter.com/NIdZAQPBdg
— Prayag (@theprayagtiwari) November 18, 2024
वहीं, इस मीम का जवाब एक यूजर ने ऐसे दिया
Got this on WhatsApp. #StateOfDelhi #Delhi#DelhiPollution #DelhiAirCrisis pic.twitter.com/zScxpG9wh0
— StateOfDelhi (@stateofdelhi) November 18, 2024
तीसरे यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है कि, “आंखों में धुआं था मैंने देखा ही नहीं”
This is going insane #DelhiPollution pic.twitter.com/W5yO1Ei6Nm
— Ansh (@Viaansh_) November 18, 2024
एक ने लिखा है “क्या से क्या हो गए देखते देखते.”
रायसीना की पहाड़ियों से दो तस्वीरें.
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) November 18, 2024
एक आज की है और एक बरसात की।#DelhiPollution pic.twitter.com/yVDuvTE4zB
एक ने दिल्ली की हवा का कुछ इस तरह उड़ाया मजाक
#DelhiPollution pic.twitter.com/A2ecypciyG
— Vikalp Sharma (@vikalprs) November 17, 2024

Recent Comments