टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सुशांत सिंह मर्डर केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. इसके साथ ही अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट भी पेश कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया के खिलाफ अवैध रूप से बंधक बनाने, धमकाने या आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला. हालांकि, सुशांत के परिवार ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उनके वकील ने कहा है कि वे अदालत में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उनका कहना है कि इस मामले में अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती, तो उन्हें चैट रिकॉर्ड, तकनीकी साक्ष्य, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट सहित पूरी जांच की डिटेल देते हुए अदालत में एक अंतिम रिपोर्ट पेश करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं किया. हम इस रिपोर्ट के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करेंगे क्योंकि यह जाँच अधूरी और कमज़ोर है.

जानिए सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में क्या कहा

रिपोर्ट के अनुसार, जाँच में पता चला है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी. जाँच में पाया गया कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक 8 जून से 14 जून, 2020 तक अभिनेता के साथ नहीं रह रहे थे. रिया और शौविक 8 जून को घर से चले गए थे. सुशांत ने 10 जून को शौविक से व्हाट्सएप पर बात की थी, लेकिन इस दौरान रिया से कोई संपर्क नहीं हुआ. इस बीच, मीतू सिंह 8 से 12 जून तक सुशांत के साथ उनके फ्लैट में थीं.

सीबीआई ने चोरी और गबन के आरोपों से किया इनकार

चोरी और गबन के आरोपों के बारे में, सीबीआई ने कहा, "8 जून को जब रिया सुशांत का घर छोड़कर गई, तो वह अपने साथ उनका एप्पल लैपटॉप और एप्पल वॉच ले गई, जो सुशांत ने उन्हें उपहार में दिया था. जाँच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि रिया या किसी अन्य आरोपी ने सुशांत की जानकारी के बिना उनकी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया हो.