टीएनपी डेस्क: रेलवे में एक बार फिर बंपर भर्ती निकली है. 5810 पदों पर भर्ती निकाली गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी की नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आख़िरी तारीख़ 20 नवम्बर तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत  स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट आदि पदों को भरा जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

न्यूनतम : 18 वर्ष

अधिकतम : 33 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

एससी,एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडबल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, ईबीसी वर्ग को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

सैलरी 

बेसिक पे 25500-35400 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं

अब NEW REGISTRATION पर क्लिक करें

इसके बाद जिस जोन के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें

इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें

मांगी गई सभी डिटेल्स भरें 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

फीस जमा कर फॉर्म सब्मिट करें

इसका प्रिंट आउट लेकर रखें