साहिबगंज: जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो0 ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने 91 लाख की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास कर विकास की बड़ी सौगात दिया है.आगे आपको बता दें कि विशेष प्रमंडल विभाग से बनने वाले राधानगर थाना के पुलिस बैंरक व एनआरईपी विभाग द्वारा स्वामी विवे कानंद उच्च विद्यालय में विद्यालय कक्षा भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के जनहित की समस्याओं का समाधान करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए संकल्पित है. मौके पर विधायक प्रति निधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू,राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली,प्रखंड सचिव विश्वजीत मंडल सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

विधायक ने पीड़ित परिवार को मदद का दिया भरोसा 

इसके अलावे विधायक एमटी राजा अग्नि पिडित परिवारों से मिलकर हर संभव उनके साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाया है. आगे आपको बता दें कि बीते दिनों कटहलबाड़ी में हुई आगलगी की घटना में सात घर जलकर राख हो गए थे.सभी पीड़ित परिवारों से विधायक मिलकर राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पीड़ित परिवारों को उनके आवश्यकता के अनुरूप सरकारी मदद करें. कर्मचारियों को मौके पर भेज कर जल्द परिवारों को राहत पहुँचाने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर