टीएनपी डेस्क: हरी मिर्ची देखने में भले ही छोटी होती है लेकिन एक बार कोई खा ले तो उसे नानी याद दिला सकती है. हरी मिर्ची एक तरह से भारतीय किचन की रानी होती है, जिसके बिना खाने में कोई स्वाद नहीं होता. लेकिन इस छोटी हरी मिर्च से भी बड़े खतरे हैं. हरी मिर्च काटों तो हाथ जलेंगे और गलती से मिर्ची वाले हाथों से आंख छु लिया तो भाई फिर तो गए आप. ऐसे में हर कोई मिर्च को काटने के लिए नए-नए पैतरें आजमाता है. क्योंकि, इसे काटना कोई बच्चों का खेल नहीं. हालांकि, भारतीय महिलाओं के पास इन समस्याओं का भी देसी जुगाड़ रहता है. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिसमें एक महिला मिर्च काटने के तरीके बता रही हैं. जिसे देख कर हर कोई यही सोच रहा है कि अरे यार ये जुगाड़ हमने पहले क्यों नहीं लगाया.
आजकल सोशल मीडिया पर आसानी से छोटे-छोटे प्रॉब्लमस का सोल्यूशन मिल जाता है. घर, किचन या अन्य चीजों से जुड़े हैक्स वायरल होते रहते हैं. खासकर, घरेलू महिलायें रसोई से जुड़े कई ट्रिक्स देती रहती हैं. ऐसे ही इन ट्रिक्स में एक महिला का ट्रिक खूब वायरल हो रहा है. हाथों में जलन न हो इसके लिए महिला ने हरी मिर्च काटने के लिए ऐसा ‘निंजा टेक्नीक’ लगाया है कि हर कोई सोशल मीडिया पर महिला की तारीफ़ों के पुल बांध रहा है. दरअसल, वायरल हो रही इस वीडियो में महिला लोगों को आइसक्रीम खाने वाली लकड़ी की चम्मच को अंगूठे में रबड़ से बांध कर हरी मिर्च काटने के लिए ट्रिक बता रही है और इस ट्रिक को वह करके भी दिखा रही है. वीडियो में महिला ने अपने अंगूठे पर एक छोटी आइसक्रीम खाने वाली लकड़ी की चम्मच को पहले बांध लिया और फिर उसकी मदद से ही मिर्च काट कर दिखा रही है. इस वीडियो में बता रही है कि, ऐसा करने से आपके हाथों में मिर्च टच नहीं हो पाएगा और आप को जलन भी नहीं होगी.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर @sangita_kitchen3 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है- 'स्मार्ट बहूरानी की मिर्च काटने की निंजा टेक्नीक.' वहीं, पोस्ट होते ही इस वीडियो को 12 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और स्मार्ट बहुरानी के इस निंजा टेक्नीक को लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘इस ट्रिक से मिर्च तो कैंची से भी अच्छे से कट जा रही है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘इस निंजा टेक्नीक के लिए स्मार्ट बहूरानी को आइस्क्रीम तो खिलानी पड़ेगी.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘इस वीडियो को देखकर सुबह से मेरी वाइफ भी आइसक्रीम की डिमांड कर रही है.’

Recent Comments