टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई नई ट्रेंड आता रहता है और लोग फॉलो भी करते है इन दिनो एक ऐसा ही ट्रेंड वायरल हो रहा है. जिसका युवाओं में काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. ट्रेंड के अंदर युवा पहले अपने हाथों पर अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर पेट्रोल या अन्य कोई पदार्थ लगाते है और आग लगा लेते है और हाथों में आग लगते ही वह अपने दोस्त के हाथ मिलाने लगते है. चलिए जान लेते है आखिर सोशल मीडिया पर शुरू हुआ Fire Handshake Trend, आखिरी है क्या.

 क्या है Fire Handshake Trend

आपको बता दे कि Fire Handshake Trend में लोग हैंडशेक करते समय आग का एक ऐसा भ्रम पैदा करते है. जिसे देखकर लगेगा मानो उनके हाथों से आग की लपटें फूट रही हो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखने में भले ही आपको मजा लग सकता है लेकिन असल में काफी ज्यादा खतरनाक और घातक साबित हो सकता है. लेकिन फिर भी युवा मान नहीं रह रहे है और ट्रेंड को धड़ल्ले से फ़ॉलो कर रहे है.

एक्सपर्ट दे रहे हैं बचने की सलाह

सोशल मीडिया वायरल ट्रेंड इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स से शुरू हुआ.जो देखतेदेखते चर्चा का विषय बन गया लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं तो वही लोग इसे देखना भी पसंद कर रहे है लेकिन एक्सपर्ट इसे बचने की सलाह दे रहे हैं.हमारा चैनल ट्रेंड को फॉलो करने का समर्थन नहीं करता है क्योंकि यह काफी ज्यादा घातक साबित हो सकता है.