पटना(PATNA):राजधानी पटना के मरीन ड्राइव इलाके में एक महिला के साथ पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस पर गंभीर सवाल उठने लगे है और पूरे मामले ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

पुलिस कर्मी से महिला की बदतमीज़ी

मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर सड़क के दूसरे तरफ जाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और महिला से तेज आवाज़ में बहस करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि पुलिसकर्मी महिला की स्कूटी को हटाने या आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, जिससे तनाव और बढ़ गया.

मामले में जुटी पुलिस

घटना के सार्वजनिक होने के बाद पटना के SSP ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है. उन्होंने कहा है कि वीडियो में जो भी पुलिसकर्मी या अन्य लोग नजर आ रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.SSP ने आश्वासन दिया कि मामले की पारदर्शी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर भी गंभीर चिंता उत्पन्न करती है.स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को दंडित करने की मांग की है.