टीएनपी डेस्क: 'सबवे सर्फर्स' पॉपुलर मोबाइल गेम आपने खेला ही होगा. जिसमें एक लड़का ट्रेन और ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए सिक्का इकट्ठा करता है. हालांकि, ये सिर्फ एक गेम है. लेकिन असल जिंदगी में एक महिला इस गेम को पूरा करते नजर आ रही है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां कुछ भी वायरल हो जाता है. अतरंगी जुगाड़ से लेकर डांस, गाना या फिर खतरनाक स्टंट ही क्यों न हो इसे वायरल होने में महज कुछ सेकंडस ही लगते हैं. कुछ तो ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देख कर हर कोई चौंक जाता है. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ट्रेन पर भागते-भागते डांस करने लगती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला चलती ट्रेन की छत पर बिना डरे विपरीत दिशा में भाग रही है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि महिला भागते-भागते डांस करने लगती है. महिला का यह स्टंट देख वहां मौजूद हर कोई हैरान है. वहीं, महिला के इस स्टंट को भीड़ में मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है.
Subway Surfers: Bangladesh Version😭 pic.twitter.com/N4w0ZQHuph
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 23, 2024
वायरल हो रहा यह वीडियो 14 सेकेंड है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. साथ ही पोस्ट में “सबवे सर्फर्स: बांग्लादेश वर्जन” का कैप्शन दिया गया है. वीडियो पोस्ट होते ही 5 लाख 67 हजार यूजर्स इसे देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाई, सिक्के कहां हैं’ तो वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘बहुत ही खतरनाक है यह तो.’ वहीं, कई यूजर्स ने इसे असल जिंदगी का ‘सबवे सर्फर्स गेम’ कहा है.

Recent Comments