रांची(RANCHI): जिनके सोशल मीडिया पर खूब चाहने वाले होते है असल ज़िंदगी में वह अकेले रहते है. जितनी भीड़ रील्स और वीडियो में जुटती है. असल में वह भीड़ उनके साथ नहीं रहती. बल्कि चाहने वाले उनके कंटेन्ट को पसंद करते है. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है. वर्सोवा विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार एजाज खान को 155 वोट मिले है. जबकि उनके सभा में भीड़ खूब देखने को मिली. जिससे क्षेत्र में खूब माहौल बना. लेकिन जब परिणाम आया तो चौकाने वाला रहा. महज 155 वोट ही उन्हे मिले थे.

अगर देखें तो एजाज खान बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम कर चुके है. इनके चाहने वाले बड़ी संख्या में है. सोशल मीडिया में भी खूब सक्रिय रहते है. कई कंटेन्ट पर करोड़ों में व्यू आते है. अगर सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की बात करें तो इसमें इंस्टाग्राम में 56 लाख है. इसके अलावा 4.1 मिलियन फेसबुक पर इनका परिवार है. सभी को मिला दे तो करीब एक करोड़ से अधिक फॉलोवर्स है.

वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र से एजाज खान चुनाव लड़ रहे थे. पहला मौका था जब चुनाव के दंगल में कूदे. प्रचार प्रसार में खूब पसीना बहाया. कई जनसभा किया,सभा में भीड़ भी जुटी. ऐसा लगा की पूरा माहौल ही एजाज खान के पक्ष में में है. दूर दूर तक कोई उम्मीदवार नहीं बचा है. लेकिन इस सीट पर एजाज खान को 65241 वोट से हार का सामना करना पड़ा. यहाँ शिव सेना बाला साहब ठाकरे गुट के हरून खान को जीत मिली है.