Ranchi-आज की भागमभाग जीवन शैली में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है, हम अपनी हर जरुरत के लिए ऑनलाइन कपंनियों पर निर्भर होते जा रहे हैं. चाहे घर की सब्जी हो या फिर जरुरी उपकरण, यहां तक अब तो दवाईयों को भी ऑनलाईन मंगाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. अब वह दिन बीत गया जब, हम अपनी छोटी-बड़ी जरुरतों के लिए अपने गांव-मुहल्लों की खाक छाना करते थें और इसी बहाने हमारी जान-पहचान का दायरा भी बढ़ाया करते थें. हालांकि ऑनलाईन की खरीददारी हमारे समय की जरुरत भी है. लेकिन इसके कारण कई बार हमें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है.

यूपी के संभल जिले की घटना

कुछ इसी प्रकार की परेशानी का सामना यूपी के संभल जिले में तैनात डॉक्टर वंदना मिश्रा को भी करना पड़ा. डॉक्टर वंदना मिश्रा ने अमेजन से मेडिकल उपकरण आर्डर दिया. इसके लिए आर्डर के वक्त ही तीस हजार रुपये का भुगतान भी किया. लेकिन जब डिलिवरी हुई, पैकेट खुला, तो उस डिब्बे में मेडिकल उपकरण के बजाय नैपकिन के पैकेट था. पैकेट के अंदर नैपकिन देख डिलवरी बॉय को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि इस मामले में  डिलिवरी बॉय की कितनी गलती है, वह भी एक अलग सवाल है, लेकिन इस बीच वंदना मिश्रा ने अमेजन कंपनी को इसकी शिकायत की है, और साथ ही उपभोक्ता फोरम जाने की तैयारी भी कर रही है. याद रहे कि यदि आप भी इस प्रकार के किसी धोखाधड़ी के शिकार होते हैं, तत्काल इसकी शिकायत संबंधित कंपनी से करें और साथ ही आपके लिए उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत करने का दरवाजा खुला है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

वर्दी में लूटेरे! रात में राहगीरों को बनाते हैं निशाना, पुलिस ने चार को दबोचा, आप भी रहें सावधान

कोल्हान में कमल खिलाने का सपना! जिस चेहरे पर बाबूलाल ने खेला दांव, अब उसी ने पीएम मोदी को पत्र लिख पूर्व सीएम हेमंत की बेगुनाही का किया दावा

राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही सियासत तेज! झामुमो का प्रदीप वर्मा पर बड़ा आरोप! रघुवर राज में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने का दावा

धनबाद में बुझा सरयू का तीर! रघुवर ने काटा रास्ता तो अग्रवाल की उम्मीदों को लगा पंख! मुद्दत बाद क्यों उठा “एक को जेल तो दूसरे को राजभवन” का सवाल

“दिल्ली में जो बैठे है जनता को फुसलाकर” इलेक्टोरल बॉन्ड पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने फिर से साधा पीएम मोदी पर निशाना

हरियाणा से खुला रास्ता, कल्पना  सोरेन का सीएम बनने का रास्ता साफ! अब कौन सी दलील पेश करेंगे निशिकांत

Big Update : बड़कागांव में गुंडाराज! विधायक अम्बा प्रसाद के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, किसने किया था ऑफर? चेहरा करें बेनकाब

सरना धर्म स्थल पर आरएसएस का झंडा! जेल का फाटक टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा, आदिवासी संगठनों के आक्रोश मार्च में गूंजते नारे