TNP DESK- अभी के समय में लोग शांति पाने के लिए पहाड़ों या आश्रमों में जाते हैं, लेकिन इस शख्स ने तो शहर के शोर में भी सुकून ढूंढने की मिसाल पेश की है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फुटओवर ब्रिज की छत पर बैठकर ध्यान लगा रहा है. नीचे गाड़ियां चल रही हैं और लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन वह अपनी आंखें बंद कर ध्यान में लीन है. कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं, जबकि अन्य इसे मजाक में ले रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने बताया कि उसने जब पहली बार इस शख्स को देखा, तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे 'फुटओवर ब्रिज बाबा' का नाम दे रहे हैं, तो कुछ इसे नए तरह की साधना बता रहे हैं.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा 

कुछ लोग इसे प्रेरणादायक मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह शख्स सचमुच ध्यान में लीन है.अन्य लोग इसे मजाक में ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जब ट्रैफिक से मन ऊब जाए, तो ब्रिज की छत पर ध्यान लगाओ. कुछ लोग इसे नए तरह की साधना बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह शख्स भीड़ में भी शांति ढूंढने का तरीका बता रहा है.यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे अलग-अलग अंदाज में शेयर कर रहे हैं.

यह वीडियो अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है .... लोग इसे 'Viral Video of the Week' बता रहे हैं.