टीएनपी डेस्क (TNPDESK):- चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' लगातार खतरनाक रूप ले चुका है, जिसके चलते गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. ये पोरबंदर से लगभग 480 किमी, द्वारका से 530 किमी और नलिया से 610 किमी दूरी पर है.
मौसम विभाग ने एडवाइजरी में कहा कि दिन के दौरान हवा की गति सौराष्ट्र और कच्छ तट के पास 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. यह सोमवार को 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे,र मंगलवार और बुधवार के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे हो जाएगी
मछली नहीं पकड़ने की सलाह
इसके साथ ही आईएमडी ने आगे बताया कि गुरुवार को सौराष्ट्र तट के पास 55-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती है.आईएमडी ने मछुआरों को सलाह दी है कि 15 जून तक क्षेत्र में मछली पकड़ने नहीं जाए. इससके साथ ही मछुआरों को 12-15 जून के दौरान मध्य अरब सागर, उत्तरी अरब सागर में और 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के आसपास नहीं जाने की चेतावानी दी है.
Recent Comments