जमशेदपुर (Jamshedpur): जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी के नाम से भी जाना जाता है, मगर शहर से सटे जुगसलाई विधानसभा के परसुडीह स्थित हलुदबनी पंचायत के अग्रवाल कॉलोनी की हकीकत आज हम आपको बताएंगे. जहां विधायक मंगल कालिंदी के 6 साल और सांसद के 16 साल के विकास के दावों की सच्चाई बयां कर रही है. चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन वादों का क्या हश्र होता है, इसकी बानगी इस तस्वीर में साफ दिखती है.

अस्पताल ले जाना भी मुश्किल 

जुगसलाई विधानसभा के दक्षिणी हलुदबनी पंचायत स्थित अग्रवाल कॉलोनी के लोग बरसात के मौसम में अपने ही घरों में कैद हो जाते हैं. ना तो बाइक निकल पाती है, ना कार, और पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा होता है. अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है. सड़क पर पानी का ऐसा जमाव रहता है कि बच्चों का स्कूल जाना तक बंद हो जाता है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क पर पूरी तरह पानी का कब्जा है.

जनता में भारी नाराजगी

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर, छाया (मिट्टी और पत्थर डालकर) सड़क बनवाई थी. लेकिन हर साल बरसात में तेज बहाव से सड़क बह जाती है.ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव से पहले विधायक मंगल कालिंदी ने इस सड़क को पक्की बनाने का वादा किया था.चुनाव से ठीक पहले इंजीनियर के साथ निरीक्षण भी कराया गया था और जल निकासी की भी योजना बनाने की बात कही थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब तक किसी ने मुड़कर नहीं देखा. स्थानीय लोग अब नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. जनता में भारी नाराजगी है. अब देखना यह होगा कि इनकी समस्या का समाधान कब तक होता है, या फिर यह समस्या अगली चुनावी राजनीति की सीढ़ी बनकर रह जाएगी.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा